देहरादून और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन
देहरादून और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन Social Media
भारत

उत्तराखंड के CM धामी ने देहरादून और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का किया उद्घाटन

Priyanka Sahu

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को जौली ग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया है।

हैली सेवा का किया फ्लैग ऑफ :

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट से देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ यानी हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का आभार व्‍यक्‍त किया।

एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में निभायेगी महत्वपूर्ण भूमिका :

तो वहीं, देहरादून और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन दिया और कहा कि, ''उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों के लिए आवागमन सुविधा आसान होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है।''

आगे उन्‍होंने यह भी कहा है कि, “राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। पवन हंस इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन जारी रखे व सीटों की संख्या भी बढ़ाए।”

ऋषिकेश के एम्स में बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई का हुआ उद्घाटन :

इसके अलावा आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वारा ऋषिकेश के एम्स में बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई का भी उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि, ''जो यहां उद्घाटन हुआ है उससे लगभग उत्तराखंड समेत आसपास क्षेत्र के सभी लोगों को उसकी सेवा का अवसर मिलेगा। दूसरा जो ऐम्स था कुमाऊ क्षेत्र का उसके लिए भी जमीन आवंटित कर दी गई है। जल्द ही वहां पर भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT