वियतनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल संग राष्‍ट्रपति कोविंद की मुलाकात
वियतनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल संग राष्‍ट्रपति कोविंद की मुलाकात Social Media
भारत

वियतनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल संग राष्‍ट्रपति कोविंद की मुलाकात

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते दिन रविवार (19 दिसंबर, 2021) को राष्ट्रपति भवन में वियतनाम की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वुंग दिन्ह ह्यू के नेतृत्व में वियतनाम के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी की 5वीं वर्षगांठ और उनके द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की आगामी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर वियतनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल संग से राष्‍ट्रपति कोविंद की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान क्‍या बातचीत हुई, इस बारे में राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान भी जारी हुआ है। भारत में प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने यह विचार दिए।

राष्ट्रपति भवन ने अपने बयान में कहा-

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि, ''भारत और वियतनाम समकालीन समय में नेतृत्व के स्तर पर उत्कृष्ट संबंधों का आनंद लेते हैं। हमारे लोग महात्मा गांधी और राष्ट्रपति हो ची मिन्ह के आदर्शों को संजोते हैं। आज, हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी राजनीतिक जुड़ाव से लेकर व्यापार और निवेश संबंधों, ऊर्जा सहयोग, विकास साझेदारी, रक्षा, सुरक्षा सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंधों तक विस्तृत क्षेत्रों को कवर करती है।''

भारत और वियतनाम के बीच आर्थिक जुड़ाव कोविड-19 महामारी के कारण व्यवधानों के बावजूद सकारात्मक रूप से बनाए रखा गया है। उन्हें यह जानकर भी खुशी हुई कि, रक्षा साझेदारी लगातार बढ़ रही है, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि में योगदान देगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

देशों के संबंधों को कहा "दीर्घकालिक और रणनीतिक" :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों देशों के संबंधों को "दीर्घकालिक और रणनीतिक" कहते हुए आगे यह भी कहा कि, ''संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में दोनों के समन्वित प्रयासों ने अधिकांश विकासशील देशों को आवाज दी है। भारत और वियतनाम अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा शासित स्वतंत्र, खुले, शांतिपूर्ण, समृद्ध, समावेशी और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में योगदान करने के लिए आसियान के साथ काम कर रहे हैं। पिछले साल आयोजित आभासी शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम को "भारत की अधिनियम पूर्व नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ और हमारी इंडो-पैसिफिक दृष्टि का एक महत्वपूर्ण सहयोगी" बताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT