Cyclone Storm Bulbul
Cyclone Storm Bulbul  Social Media
पश्चिम बंगाल

अगले 24 घंटे में तीसरे चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' का खतरा

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। दक्षिण भारत में कई दिनों से खतरा बनकर बैठा चक्रवाती तूफान 'महा' अब इतना खतरनाक नहीं रहा एवं कम होता नजर आ रहा है, लेकिन अब दूसरा एक और नया खतरा मंडराने लगा है, भारतीय मौसम विभाग द्वारा यह आशंका जताई गई है कि, अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में नये चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' (Cyclone Storm Bulbul) के आसार दिख रहे हैं।

एक के बाद एक लगातार 3 तूफानों का खतरा :

ऐसा पहली बार है कि, एक के बाद एक लगातार तीन चक्रवाती तूफान बने हों। जी हां! पश्चिम बंगाल में पहला चक्रवाती तूफान 'क्यार' खत्म हुआ और इसके बाद दूसरा चक्रवाती तूफान 'महा' के खतरे तथा अब तीसरा चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' जो इस साल का 7वां चक्रवाती तूफान होगा।

6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा :

बता दें कि, बुलबुल तूफान उत्तर की ओर 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। बुलबुल पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश की ओर आगे बढ़ सकता है, वहीं अगले 24 घंटों में अंडमान में तेज बारिश हुए जाने की भी अंशका है। यह तूफान अभी और तेज होगा, आने वाली तारीख 10 नवंबर तक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बन जाएगा। बताया जा रहा है कि, चक्रवाती तूफान लौटते हुए गुरूवार के दिन गुजरात के तट से टकराएगा, इस कारण राजकोट में बुधवार रात से ही बारिश शुरू हो चुकी है।

129 साल में ऐसा तीसरी बार :

मौसम वैज्ञानिक ए के शुक्ला द्वारा यह बताया गया है कि, 129 सालों बाद ऐसा तीसरी बार है, जब एक दशक में 99 तूफान बने हैं। बता दें कि, इससे पहले 1970 से 1979 के दशक में 110 और 1960 से 1969 के दशक में 99 तूफान बने थे।

वहीं अगर चक्रवाती तूफान 'महा' की बात करें, तो इसे अत्यधिक गंभीर तूफान की श्रेणी में रखा जा रहा है, जानिए क्‍या है 'महा' तूफान की गति-

  • यह तूफान लगातार 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।

  • फिलहाल यह तूफान अभी गुजरात के पोरबंदर से 480 किलोमीटर और वेरावल व दीव से 570 किलोमीटर दूर है।

  • यह तूफान अगले 24 घंटों में गुजरात के तटीय इलाकों एवं दीव तक पहुंच जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT