'समाजवादी पेंशन योजना' फिर से शुरू किया जाएगा: अखिलेश यादव
'समाजवादी पेंशन योजना' फिर से शुरू किया जाएगा: अखिलेश यादव Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

सपा की सरकार आने के बाद 'समाजवादी पेंशन योजना' फिर से शुरू किया जाएगा: अखिलेश यादव

Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है, इस बीच आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान आ गया है।

अपर्णा यादव को काफी समझयाा, लेकिन वह नहीं मानी :

इस दौरान अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने पर अखिलेश यादव ने कहा- अपर्णा यादव को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने काफी समझया था, लेकिन वह नहीं मानी। उन्होंने अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने को समाजवादी विचारधारा का विस्तार बताया। हमें खुशी इस बात की है कि, समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि, हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचेगी तो संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम होगा।

साथ ही अपर्णा यादव का टिकट काटे जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ''टिकट अभी पूरे नहीं बंटे हैं। टिकट किसे मिलना है और किसे नहीं मिलेगा, यह क्षेत्र और जनता पर निर्भर करता है और हमारी इंटर्नल सर्वे रिपोर्ट पर भी निर्भर करता है।''

आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही चुनाव लड़ूंगा, अगर चुनाव लड़ता हूं। उनसे अनुमति इसलिए लेनी पड़ेगी क्योंकि वहां के लोगों ने मुझे जिताया है।' ध्यान रहे कि अखिलेश आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से ही अभी लोकसभा सांसद हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव

समाजवादी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा :

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे यह भी कहा कि, ''उनकी सरकार बनने के बाद समाजवादी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा। पिछली बार की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना के तहत गरीब परिवारों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते थे, इस बार सरकार बनने पर यह रकम दो गुना बढ़ाकर सालाना 18 हजार रुपये किया जाएगा। पिछली बार यूपी की समाजवादी पार्टी की सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना चल रही थी। उससे 50 लाख परिवारों को मदद मिल रही थी। बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपये किया जाएगा। साल में छह हजार रुपये मिलते थे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT