बंगाल के खरदाह जनसभा में शाह ने बताया क्‍या है BJP और TMC सरकार में अंतर
बंगाल के खरदाह जनसभा में शाह ने बताया क्‍या है BJP और TMC सरकार में अंतर Twitter
पॉलिटिक्स

बंगाल के खरदाह जनसभा में शाह ने बताया क्‍या है BJP और TMC सरकार में अंतर

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। देशभर में एक तरह महामारी कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर चुनावी राज्‍‍‍‍‍‍यों में खूब रैलियां, जनसभा हो रही है। देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जा-जाकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अब उन्‍होंने बंगाल के खरदाह में जनसभा को संबोधित किया।

पश्चिम बंगाल के खरदाह जनसभा में अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान पूछा-

  • बंगाल में दुर्गा पूजा करने के लिए हाई कोर्ट की परमिशन चाहिए, क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं?

  • बंगाल के स्कूलों में सरस्वती पूजा पर जो प्रतिबंध लगा दें, क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं?

  • बंगाल में घुसपैठ रुकनी चाहिए की नहीं? क्या ममता दीदी, कम्यूनिस्ट और कांग्रेस रोक सकती है? ये सब क्या घुसपैठ रोकेंगे, इनकी तो वोटबैंक घुसपैठिए हैं।

  • बंगाल की जनता को भतीजा कल्याण वाली दीदी चाहिए? या देश भर के गरीबों का कल्याण करने वाली मोदी सरकार चाहिए?

शाह ने बताया क्‍यों CAA का विरोध कर रही दीदी :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''दीदी CAA का विरोध इसलिए कर रही हैं, क्योंकि उन्हें अपने वोटबैंक का डर है। मगर दीदी हम भाजपा वाले वोटबैंक में नहीं मानते हैं, इस देश के जो भी नागरिक है, वही हमारा वोटबैंक है।''

ममता दीदी के लिए अपना भतीजा ही सर्वस्व है। नरेन्द्र मोदी जी के लिए 130 करोड़ की जनता ही परिवार है। यही अंतर है भाजपा और TMC सरकार में।
गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • सोनार बांग्ला के आर्थिक पुनरुत्थान के लिए हम टास्क फोर्स बनाएंगे। Invest Bangla की भी हम स्थापना करने वाले हैं।

  • हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचे इसके लिए 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान हमने अपने संकल्प पत्र में किया है।

  • पश्चिम बंगाल में 4 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। 4 चरण के चुनाव में भाजपा 92 से ज्यादा सीटें जीतकर 200 से ज्यादा सीटें लाने वाली हैं। 2 मई को भाजपा की डबल सेंचुरी तय है और दीदी(ममता बनर्जी) का डबल फिगर में आना भी तय है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT