राहुल के चीन को 15 मिनट में भगा देते वाले बयान पर अमित शाह का जबरदस्‍त जवाब
राहुल के चीन को 15 मिनट में भगा देते वाले बयान पर अमित शाह का जबरदस्‍त जवाब Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

राहुल के चीन को 15 मिनट में भगा देते वाले बयान पर अमित शाह का जबरदस्‍त जवाब

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत की चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत चीन गतिरोध के मामले पर राजनीति भी हो रही है। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपने बयान मेंं कहा था, 'कांग्रेस की सरकार होती तो चीन को 15 मिनट में भगा देते' उनके इसी बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार कर जबरदस्‍त जवाब दिया है।

राहुल के बयान पर अमित शाह का पलटवार :

दरअसल, राहुल गांधी के चीन को 15 मिनट में भगा देने वाले इस बयान पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, "कांग्रेस और राहुल गांधी को 1962 में दी गई अपनी खुद की ही सलाह सुननी चाहिए। उस समय भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की वजह से भारत को अपनी कई हेक्टेयर जमीन गंवानी पड़ी थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर ‘बाय बाय असम’ तक कह दिया था।"

1962 में क्यों नहीं फेंका :

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने ये भी कहा कि, ''1962 में कांग्रेस ने 15 मिनट में चीन को बाहर क्यों नहीं फेंका? अब कांग्रेस हमें इस मुद्दे पर कैसे शिक्षा दे सकती है? जब आपके परनाना सत्ता में थे, तब हम चीनी सरकार के हाथों हमारी जमीनें जाती रहीं।"

राहुल गांधी का बयान :

दरअसल, 7 अक्टूबर को हरियाणा में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये दावा किया था कि, ''पीएम मोदी ने कहा था कि किसी ने भी भारत की जमीन नहीं छीनी है। राहुल गांधी ने कहा कि आज, दुनिया में केवल एक ही देश है जिसकी भूमि दूसरे देश द्वारा ली गई है और पीएम खुद को देशभक्त कहते हैं। अगर हम सत्ता में होते तो 15 मिनट से भी कम समय में चीन को बाहर निकाल फेंकते।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT