CM अरविंद केजरीवाल
CM अरविंद केजरीवाल Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

क्‍या इस मकसद के दम से केजरीवाल दोबारा संभालेंगे सत्‍ता की कमान?

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • CM अरविंद केजरीवाल आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन

  • नामांकन से पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर विपक्ष पर किया कटाक्ष

  • केजरीवाल बोले-सबका मकसद मुझे हराना और मेरा मकसद भ्रष्टाचार हराना

  • राजनीतिक पार्टियों में दिल्‍ली विधानसभ चुनाव जीतने की कवायद तेज

राज एक्‍सप्रेस। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर बार चुनाव बेहद दिलचस्प होता है और एक बार फिर से विधानसभा चुनाव 2020 का दौर शुरू हो चला है, जैसे-जैसे दिल्ली चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां बयानबाजी कर अपने-अपने कामों की तारीफ कर एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रही हैं और चुनाव जीतने की कवायद तेज हो चली है। इसी बीच आज सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्‍होंने अपने कामों का जिक्र करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया है साथ ही उनका मकसद क्‍या है यह बात भी बताई है?

इस चुनाव में यह है केजरीवाल का मकसद :

दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह-सुबह एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा-

एक तरफ - भाजपा, JD(U), LJP, JJP, Congress, RJD दूसरी तरफ - स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता मेरा मकसद है - भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना... उनका सबका मकसद है- मुझे हराना...

CM अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट से साफ झलकता है कि, उन्‍होंने इस ट्वीट के जरिए विपक्ष पार्टियों पर निशाना साधा और अपना मकसद बताया है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल रोड शो के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ के कारण उनका काफिला निर्धारित अवधि में नामांकन स्थल तक नहीं पहुंच सका, वह आज 21 जनवरी को नामांकन के आखिरी दिन अपना नामांकन जमा करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT