राजा सिंह के कथित बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
राजा सिंह के कथित बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी  Social Media
पॉलिटिक्स

राजा सिंह के कथित बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी- भाजपा मुसलमानों से नफरत करती है

Priyanka Sahu

हैदराबाद, भारत। हैदराबाद के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित बयान देकर बवाल मचा दिया है। हालांकि, विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि, पुलिस ने टी. राजा सिंह पर ऐक्शन लेते हुए उन्‍हें अरेस्ट कर लिया है। इस बीच अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी आई है, जिसमें उन्‍होंने भाजपा लीडरशिप पर जोरदार हमला बोलते हुए यह टिप्‍पणी दी।

बीजेपी सांप्रदायिक दंगे करवाना चाहती है :

दरअसल, तेलंगाना BJP विधायक राजा सिंह के कथित बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, ''मैं भाजपा विधायक द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं। बीजेपी तेलंगाना में अमन को खराब करना चाहती है, बीजेपी हैदराबाद के अमन को खराब करना चाहती है और यहां पर बीजेपी सांप्रदायिक दंगे कराना चाहती है।''

हम देश के पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि क्या आप इसकी निंदा करेंगे।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

इतना ही नहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे यह भी कहा है कि, ''भाजपा के विधायक ऐसी ही भाषा बोलते हैं। भाजपा देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ देना चाहती है। मुस्लिम समुदाय को भी गलत नारे नहीं लगाने चाहिए। सिर तन से जुदा का नारा लगाना गलत है। ऐसा बयान जानबूझकर दिया गया है। भाजपा मुसलमानों से नफरत करती है और यह जो बयान है, वह नूपुर शर्मा की टिप्पणी का ही विस्तार है। भाजपा हैदाराबाद में निवेश को बंद कराना चाहती है। इसीलिए विधायक से इस तरह का बयान दिलाया गया है।''

आगे उन्होंने टी. राजा सिंह को गिरफ्तारी को लेकर तेलंगाना सरकार की सराहना की और कहा, सरकार की ओर से सही फैसला लिया गया है।

बता दें कि, भाजपा विधायक टी. राजा सिंह अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे और अपनी गिरफ्तारी से पहले उन्‍होंने अपने बयान पर सफाई जताते हुए यह भी कहा था कि, ''मुनव्वर फारूकी ने मेरे भगवान राम और माता सीता का अपमान किया था। मैंने उसे जवाब देते हुए टिप्पणी की थी और किसी का नाम नहीं लिया है। यह ध्यान रखना चाहिए कि ऐक्शन का रिएक्शन होता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT