Bharat Bachao Rally
Bharat Bachao Rally Priyanak Sahu -RE
पॉलिटिक्स

कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' का क्या रहा देशव्यापी असर और बयान

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। कांग्रेस पार्टी की 'भारत बचाओ रैली' (Bharat Bachao Rally) आज अर्थात 14 दिसंबर को दिल्‍ली के रामलीला मैदान में हुई, जिसमें कई वरिष्‍ठ नेताओं ने हिस्‍सा लिया और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, इतना ही नहीं इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर भी #BharatBachaoRally भी काफी ट्रेंड करता नजर आया। तो आइये अब हम एक नजर डालते है कि, इस रैली में शामिल होने वाले कई बड़े दिग्गज नेताओं ने क्‍या विचार दिए हैं :

'भारत बचाओ रैली' में किसका क्‍या बयान :

कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता और कई प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'भारत बचाओ रैली' को संबोधित करते हुए भाजपा की सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जमकर आलोचना की, यहां देखें किसने क्‍या-क्‍या बयान दिया।

क्‍या बोले राहुल गांधी :

वैसे 'भारत बचाओ रैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत कुछ इस अंदाज में की, उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर संबोधित किया और फिर बोले कि, ये लोग किसी से नहीं डरते, हालांकि इस दौरान वह मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलने में भी नहीं चूके।

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मेरे बयान पर लोकसभा में मुझसे माफी की मांग की जा रही है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा, मर जाउंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा। हमारा कार्यकर्ता एक इंच पीछे नहीं हटता। देश के लिए अपनी जान देने से नहीं डरता। उन लोगों ने मुझे कहा कि, माफी मांगिए। मांफी मांगू। माफी नरेन्द्र मोदी को मांगनी है। मोदी को देश से माफी मांगनी है। अमित शाह को देश से माफी मांगनी है। क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं। इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी। पूरी दुनिया देखती थी कि, इंडिया में क्या हो रहा है।
राहुल गांधी का बयान

जीडीपी मापने का तरीका ही बदल दिया :

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आगे यह भी बोल- ''गब्बर सिंह टैक्स के कारण ही देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है। बीजेपी ने तो जीडीपी मापने का तरीका ही बदल दिया है। मोदी सरकार के राज में जीडीपी 9 से गिरकर 4 फीसदी पर पहुंच गई है। मोदी सरकार 2-3 कारोबारियों की जेब भरने में लगी हुई है। PM मोदी ने अकेले दम पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है, एक रात में 500-1000 रुपए के नोट बंद कर दिए, जिसके बाद भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के बाद पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों को आग के हवाले कर दिया है।''

प्रियंका गांधी ने क्या कहा ?

इस रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने बयानों के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ''हम देश को बचाना चाहते हैं, ये देश प्रेम और भाई चारे का है। यह देश स्वतंत्रता संग्राम से बना है, सबको समानता और स्वाभिमान देने वाला देश है। हर जगह आज लिखा मिलता है 'मोदी है तो मुमकिन है' लेकिन मैं कहती हूं बीजेपी है तो ऐसे कानून बन रहे हैं, जिससे देश का संविधान खतरे में है, बीजेपी है तो प्याज 100 रुपये किलो मुमकिन है, बीजेपी है तो बेरोजगारी मुमकिन है। आज देश की अर्थव्यवस्था पाताल में पहुंच गई है।''

संविधान नष्ट हो जाएगा, देश बंट जाएगा। देश प्यारा है तो आज देश की आवाज बनो, यह देश हमारा है और इसे विनाश से बचाना हमारा कर्तव्य है। आज न्याय के खिलाफ नहीं लड़ेगा वो इतिहास में कायर कहलाएगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

रैली में सोनिया गांधी का बयान :

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि, आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है। कहां है, सबका साथ सबका विकास। अर्थव्यवस्था तबाह हो गई, कालाधन कहां गया। इसके लिए कानून बनाया, लेकिन कालाधन कहां है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं...कंपनियों को बेचे जाने के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि, नहीं...आज हमारा पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है, घरों में सुरक्षित नहीं है। 'मजदूर भाइयों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है, छोटे-बड़े कारोबारी, जिन्होंने बैंकों से लोन लिया है, वो परेशान हैं। हर जगह से छोटे कारोबारियों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं।

आप बताइए कि हम लोग अपने लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं कि, नहीं.... मेरी बहनें अपना पेट काटकर परिवार पालती हैं, आज महंगाई से वो त्रस्त हैं।

'भारत बचाओ रैली' में सोनिया गांधी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोलीं- अब समय आ गया है कि, हम लोग अपने-अपने घरों से निकले और आंदोलन करें। आज जब मैं अपने अन्नदाता किसान भाइयों की ओर देखती हूं, तो मुझे बहुत दुख होता है, उन्हें खाद, पानी-बिजली की सुविधाएं नहीं मिलतीं। फसल के उचित दाम नहीं मिलते, ऐसे में सरकार को बताइए कि हम उनके खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं कि नहीं...

हर रोज़ संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं :

सोनिया गांधी ने कहा, ''आज का माहौल ऐसा हो गया है कि, जब मर्ज़ी आए, कोई धारा लगा दो, कोई धारा हटा दो, प्रदेशों का दर्ज़ा बदल दो। जब मर्ज़ी आए राष्ट्रपति शासन हटा दो। बिना बहस के कोई भी विधेयक पारित कर दो। ये संविधान-दिवस मनाने का दिखावा करते हैं, और हर रोज़ संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। किसी भी व्यक्ति, समाज और देश की जिंदगी में कभी-कभी ऐसा वक्त आता है कि, उसे इस पार या उस पार का फैसला लेना पड़ता है। आज वहीं वक्त आ गया है, देश को बचाना है तो हमें कठोर संघर्ष करना होगा।''

CAB 2019 का किया जिक्र :

नये नागरिकता संशोधन कानून बनाने की सनक भी, इन पर काफ़ी समय से सवार थी। मोदी-शाह को इस बात की कोई परवाह ही नहीं है, कि ये जो नागरिकता संशोधन कानून अभी लाये हैं, वह भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा, ये देश की आत्मा पर चोट है। असम और पूर्वोत्तर राज्यों में इसके खिलाफ भयानक विरोध प्रदर्शन हो रहा है, मैं देश की जनता से कहना चाहती हूं कि, हम लोकतंत्र बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं, हम आखिरी सांस तक देश की रक्षा करेंगे।
सोनिया गांधी

जनता के वादे पूरे करते में मोदी नाकाम :

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रैली में अपने विचार देते हुए कहा कि, ''आज साबित हो गया है कि, जो वादे मोदी जी ने देश की जनता के साथ किए थे, वो उन्हें पूरा करने में नाकाम रहे।''

ट्विटर पर #BharatBachaoRally पर आए कुछ ट्वीट्स-

कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन :

इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंच से उनकी पार्टी की इस 'भारत बचाओ रैली' को ऐतिहासिक बनाने के लिए वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि, कांग्रेस द्वारा यह रैली क्‍यों व इसका उद्देश्‍य क्‍या था, यह जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT