दारा सिंह चौहान ने इस बात से आहत होकर UP मंत्रिमंडल का छोड़ा पद
दारा सिंह चौहान ने इस बात से आहत होकर UP मंत्रिमंडल का छोड़ा पद Social Media
पॉलिटिक्स

BJP नेता दारा सिंह चौहान ने इस बात से आहत होकर UP मंत्रिमंडल का छोड़ा पद

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख के जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी राज्‍यों में मंत्रियों, विधायकों व नेताओं की दलबदल की गति तेज होती जा रही है। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों के इस्‍तीफों की झड़ी लगी हुई है। अब उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दिया है।

इस्तीफे का पत्र किया जारी :

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दिया। इस दौरान उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे का पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा- मा. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी के मंत्रि मण्‍डल में वन, पर्यावरण और जन्‍तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्‍तु सरकार की पिछड़ाें, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्‍मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्‍तर प्रदेश मंत्रि मण्‍डल से इस्‍तीफा देता हूं।

5 साल तक जिस पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशिर्वाद से BJP की सरकार बनी उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है। जिस समाज से मैं आता हूं उन समाज के लोगों से चर्चा कर किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लूंगा।
दारा सिंह चौहान

बता दें कि, इसी के दिन पहले यानी मंगलवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इस दौरान यह खबर भी सामने आई थी कि, उन्‍होंने भाजपा का साथ छोड़ समाजवादी पार्टी (SP) ज्‍वाइन कर ली है, लेकिन बाद में यह खबर भी सामने आई थी कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन नहीं की है।

तो वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशन लाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर ने भाजपा का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT