BJP की पहली लिस्‍ट जारी
BJP की पहली लिस्‍ट जारी Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: BJP की पहली लिस्‍ट जारी

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली चुनाव 2020 के लिए बीजेपी की पहली लिस्‍ट जारी

  • भाजपा ने अपने 57 उम्‍मीदवारों को दिया टिकट

  • कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से मिला टिकट

  • 8 फरवरी को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग

  • दिल्‍ली चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे

राज एक्‍सप्रेस। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज 17 जनवरी से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की लिस्‍ट आना शुरू हो गई है, हाल ही में अभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 57 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की है। दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

इस लिस्‍ट में देखें BJP उम्‍मीदवारों में किसे कहां से टिकट मिला हैै-

मॉडल टाउन से टिकट मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट :

आम आदमी पार्टी (AAP) से बगावत कर BJP में शामिल होने वाले कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से चुनाव मैदान में उतारा गया है। उनका नाम इस लिस्‍ट में आने के बाद कपिल मिश्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ''मॉडल टाउन विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाना बड़े सौभाग्य की बात, बहुत बहुत आभार।''

जानें कब हैं दिल्‍ली में चुनाव :

बताते चलें कि, चुनाव आयोग द्वारा 6 जनवरी को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 की फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया था। साथ ही दिल्‍ली में आचार संहिता भी लागू है और दिल्‍ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग अगले माह 8 फरवरी को होगी और चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

मालूम हो कि, दिल्ली में विधानसभा चुनाव हमेशा ही दिलचस्प होता है और एक बार फिर से आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए त्रिकोणीय मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पार्टी इन तीनों पार्टियों में होने वाला है और इस बार के चुनाव में दिल्ली के 1.46 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर नई सरकार चुनेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT