भाजपा का राहुल पर तंज
भाजपा का राहुल पर तंज Social Media
पॉलिटिक्स

भाजपा का राहुल पर तंज- आज अगर राहुल कश्मीर में झंडा फहराने में सफल हो रहे हैं तो सिर्फ इसलिए...

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्‍होने अपने बयान में 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर सवाल उठाए और कांग्रेस व राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है।

प्रेस वार्ता में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- राजनैतिक उद्देश्य ये प्रेरित 'भारत जोड़ो' यात्रा केरल से शुरू हुई, जहां कांग्रेस के नेता यात्रा के सहभागी बने, जिन्होंने सड़क पर बीफ पार्टी की थी, फिर पादरी जॉर्ज पुनिया यात्रा के सहभागी बने, जिन्होंने कहा था कि वे भारत की धरती को अपवित्र मानते हैं। तमिलनाडु में राहुल गांधी एसपी उदय कुमार से मिले, जो तमिल पृथकता का बयान तक दे चुके हैं। फिर तमिलनाडु में कमल हसन को साक्षात्कार देते हैं, जहां राहुल गांधी कहते हैं- Nation with a confuse vision.

राहुल गांधी पर साधा निशाना :

तो वहीं, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा- राहुल गांधी की यात्रा के स्थाई साथी कन्हैया कुमार जिनका संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग से रहा। जब ये यात्रा कश्मीर के नजदीक पहुंचती है तब यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैं। नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी?

आज अगर राहुल गांधी कश्मीर में झंडा फहराने में सफल हो रहे हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे संयोजक ने अपने प्राण त्यागे और हमारे प्रधानमंत्री ने अगस्त 2019 में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया।
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''कांग्रेस अगर भारत जोड़ो की बात करती है तो ये बड़ी विडम्बना की बात है। इनकी एक ही नीति रही है- बांटे आंगन और गलियारे, बांटे मंदिर और गुरुद्वारे, गांव-गांव और खेत-खेत में तुमने जाति पाति की म्याद बांट दी और एक वोट के खातिर तुमने देश की बुनियाद बांट दी।''

राहुल-प्रियंका प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना भूल गए :

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बर्फ से खेलते और पिकनिक मनाते देखा लेकिन वे प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना भूल गए जिन्होंने सत्ता में आने के बाद अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म किया। यह बीज किसी ने बोया था तो कांग्रेस पार्टी ने बोया था, देश के आज़ाद होने के बाद जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्ज़ा दिया गया। 45,000 से ज़्यादा लोगों की हत्याएं हुईं... राहुल गांधी जी उसके दोषी कौन हैं?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT