पंजाब में डेंगू के बढ़ते मामलों से चन्नी सरकार बेखबर : आप
पंजाब में डेंगू के बढ़ते मामलों से चन्नी सरकार बेखबर : आप Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

पंजाब में डेंगू के बढ़ते मामलों से चन्नी सरकार बेखबर : आप

Author : News Agency

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई की नेता एवं विधायिका प्रो. बलजिंदर कौर ने पंजाब में बेकाबू हो रहे डेंगू के मामलों के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि सरकारी डिस्पेंसरियों और अस्पतालों की बदहाली के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में लूटे जाने के लिए छोड़ दिया गया है। प्रो. कौर ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि चन्नी सरकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सीख ले।

कोरोना के बाद अब डेंगू के मामलों ने पंजाब की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का दोबारा पर्दाफाश कर दिया है। पंजाब में डेंगू के दिनों-दिन बढ़ते जा रहे मामलों के साथ ही निजी अस्पतालों पर आधारित सेहत माफिया भी बेलगाम हो गया है। प्राइवेट अस्पताल बेड और लैब टेस्ट के मुंह मांगे पैसे वसूल रहे हैं। ब्लड प्लेटलेट्स (खून के सैल) की कमी पूरी करने के लिए सिंगल डोनल प्लेटलेट्स (एसडीपी) के एक पैकेट के 10 हजार से 15 हजार रूपए तक वसूले जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि डेंगू हर साल आने वाली मुसीबत है लेकिन सरकार इसकी रोकथाम के लिए कभी भी पहले से (एडवांस) प्रबंध नहीं करती। प्रबंध तो जुलाई महीने तक पूरे होने चाहिए क्योंकि सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में डेंगू का प्रकोप चरम पर पहुंच जाता है लेकिन पहले से प्रबंध न किए जाने के कारण खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने मांग की है कि सरकार प्राइवेट अस्पतालों में हो रही लूट को तुरंत रोके। प्राइवेट अस्पतालों में बेड चार्ज और एसडीपी किट की कीमत निर्धारित करे। किसी एक टेस्ट के लिए प्राइवेट अस्पताल अधिक से अधिक कितने रूपए वसूल कर सकते हैं, इसका फैसला करे। साथ ही आम लोगों को बीमारी के संबंध में जानकारी देने और उससे बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देने के लिए विज्ञापन देने समेत अन्य माध्यमों से प्रचार का प्रबंध भी करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT