केंद्रीय एजेंसी के जरिए BJP 'तुगलगी कांड' चला रही है: ममता बनर्जी
केंद्रीय एजेंसी के जरिए BJP 'तुगलगी कांड' चला रही है: ममता बनर्जी Social Media
पॉलिटिक्स

बंगाल में जारी हंगामे पर CM बनर्जी बोली- कुछ राजनीतिक दल दंगे भड़काना चाहते हैं

Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रर्दशन के अलावा राजनीती में भी भूचाल मचा हुआ है, नेताओं के बयान का सिलसिला जारी है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निलंबित नेताओं की टिप्पणी को लेकर हुए बंगाल में प्रदर्शन व जारी हंगामे के बीच अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है।

कुछ राजनीतिक दल दंगे भड़काना चाहते हैं :

इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि, ''कुछ राजनीतिक दल दंगे भड़काना चाहते हैं।'' इतना ही नहीं बल्कि उन्‍होंने सवाल भी पूछा और कहा कि, ''आम लोगों को बीजेपी के "पापों" के लिए क्यों भुगतना चाहिए।''

मैंने यह पहले भी कहा है, दो दिनों से हावड़ा में सामान्य जनजीवन बाधित है। हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं जो दंगे भड़काना चाहते हैं, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी के पाप को लोगों को भुगतना पड़ेगा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बता दें कि, बीजेपी नेता नुपूर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद कल शुक्रवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। तो वहीं, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी तनाव फैला और आज शनिवार की सुबह भी तनाव का माहौल बना रहा। हावड़ा में उपद्रवियों ने फिर पत्थरबाजी की, इस दौरान राज्‍य में हालात पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। तो वहीं, कई इलाकों में पहले 13 जून तक धारा 144 की गई थी, लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ाकर 15 जून तक कर दी गई है। साथ ही सोमवार तक जिले भर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT