BJP का नाम बदलकर ‘भारत जलाओ पार्टी’ कर देना चाहिए: CM ममता बनर्जी
BJP का नाम बदलकर ‘भारत जलाओ पार्टी’ कर देना चाहिए: CM ममता बनर्जी Social Media
पॉलिटिक्स

BJP का नाम बदलकर ‘भारत जलाओ पार्टी’ कर देना चाहिए: CM ममता बनर्जी

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी जाेराे पर है। इस दौरान भाजपा और टीएमसी नेताओं को एक-दूसरे पर भड़ास निकालने का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में आज सोमवार को राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पार्टी पर जमकर भड़ास भी निकाली।

बीजेपी का नाम बदल देना चाहिए :

दरअसल, हुगली के पुरसुरा में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए CM ममता बनर्जी ने बीजेपी पार्टी के नाम बदलने की बात की। उन्‍होंने कहा कि, ''बीजेपी का नाम बदलकर ‘भारत जलाओ पार्टी’ कर देना चाहिए।'' साथ ही अपनी पार्टी के बागी नेताओं को भी निशाने पर लेते हुए ये भी कहा कि, ''जो लोग तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जाना चाहते हैं, उन्हें तुरंत पार्टी छोड़ देना चाहिए, ऐसे लोगों की टीएमसी को कोई जरूरत नहीं है। जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें वैसे भी पार्टी टिकट देने वाली नहीं थी।''

इसके अलावा CM ममता बनर्जी ने इस जनसभा को बूथ कार्यकर्ताओं को समर्पित किया और कहा कि, ''बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही असल में चुनाव लड़ते हैं, इसलिए यह जनसभा उनको समर्पित है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता ठीक रहेंगे, तभी हम ठीक रहेंगे। हमारी पार्टी मजबूत होगी, हमने 10 साल का शासन पूरा नहीं किया है। एक साल कोरोना की वजह से काम नहीं कर पाये, सिर्फ 8 साल तक सरकार में रहे। गांवों में सड़कें नहीं थीं, बिजली नहीं थी। अब वो समस्याएं नहीं हैं।''

चुनाव आने पर बीजेपी के लोग रुपये देंगे, उनसे रुपये ले लेना, लेकिन, वोट सिर्फ तृणमूल कांग्रेस को ही देना। भाजपा फेक, फेक, फेक पार्टी है, बीजेपी वाले उनका अपमान कर सकते हैं, लेकिन वह बंगाल का अपमान सहन नहीं करेंगी।
CM ममता बनर्जी

बीजेपी ने नेताजी और बंगाल का अपमान किया :

CM ममता बनर्जी ने आगे ये बात भी कही, ''नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभी के नेता थे, वो मुझे प्रधानमंत्री के सामने चिढ़ा रहे थे। मैं बंदूक में विश्वास नहीं रखती, मैं राजनीति में विश्वास रखती हूं। बीजेपी ने नेताजी और बंगाल का अपमान किया है। ये पहले भी बंगाली आइकन्स का अपमान करते रहे हैं और अब भी वही कर रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT