सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की
सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की Social Media
पॉलिटिक्स

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की: गौरव भार्गव

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भार्गव द्वारा आज भाजपा मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग कर पेट्रोल और डीजल को लेकर केंद्र सरकार के फैसले में जानकारी दी गई।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की है :

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भार्गव ने बताया- दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की है। एक जन भावना थी कि, श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो केंद्र सरकार है उसने ये चरितार्थ कर दिया कि, अबकी दिवाली खुशियों वाली। आज जनता ने इस बड़े फैसले का स्वागत किया।

भाजपा शासित राज्यों ने वैट में भारी कटौती :

इतना ही नहीं गौरव भार्गव द्वारा आगे यह भी बताया गया कि, ''केंद्र सरकार के इस अहम फैसले के बाद भाजपा शासित राज्यों ने वैट में भारी कटौती करके फिर से आम जनता के बारे में सोचा।''

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ जी ने पेट्रोल में 12 रुपये और डीजल में 12 रुपये सस्ता किया।

  • गुजरात में 7 रुपये पेट्रोल और 7 रुपये डीजल सस्ता हुआ।

  • इसी तरह से असम में भी 7 रुपये पेट्रोल और 7 रुपये डीजल सस्ता हुआ।

ये हमारे आम जनता के प्रति, समाज के प्रति कोविड के कठिन समय में कर्तव्यों को दर्शता है। इस जिम्मेदारी का निर्वहन केंद्र सरकार ने और भाजपा की प्रदेश की सरकारों ने किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भार्गव

गौरव भार्गव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना :

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भार्गव ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा- 1 नवंबर को राहुल गांधी जी ने ट्वीट किया- जेब कतरों से सावधान। राहुल गांधी जी, ऐसा प्रतीत हो रहा कि कांग्रेस से बड़ा जेबकतरा पूरे देश में तो कोई नहीं है। जेबकतरा तो कांग्रेस पार्टी बन ही गई है, लेकिन उसके साथ जो उनकी गिद्ध वाली राजनीति है वो आप क्यों करते हैं?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT