मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का बीजेपी पर तीखा प्रहार
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का बीजेपी पर तीखा प्रहार Social Media
पॉलिटिक्स

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का बीजेपी पर तीखा प्रहार

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा हैं। मंत्री तरुण भनोट ने कहा की देश का लोकतंत्र खतरे में हैं। फ्लोर टेस्ट को लेकर मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि जो भी कोर्ट का फैसला होगा उसका हम आदर करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं बार-बार इस बात को दोहरा रहा हूं कि मध्यप्रदेश में माननीय कमलनाथ के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है, उसको जनता का विश्वास हासिल है। उन्होंने कहा कि, जिस सरकार को जनता का विश्वास हासिल है वह किसी भी विश्वास मत को हासिल कर सकती है।

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि इस बजट में प्रदेश की जनता पर कोई भी अतिरिक्त कर का बोझ नही पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नही है केंद्र सरकार लगातार प्रदेश के साथ बजट को लेकर भेदभाव भी कर रही है। वित्त मंत्री की मानें तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति भले ही कितनी भी खराब हो पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि प्रदेश की जनता पर किसी भी प्रकार का नया टेक्स नही लगाएंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आज फिर दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बहुमत में है और यदि बीजेपी को कोई शक है तो वह अविश्वास प्रस्ताव लाए। कमलनाथ ने कहा कि, उनकी सरकार ने पंद्रह महीनों में कई बार बहुमत साबित किया है। इसलिए ही सरकार चल रही है। अब यदि कोई सड़क पर खड़ा होकर कहे कि 'फ्लोर टेस्ट' करवाएं, तो क्या उसके आधार पर कार्यवाही होगी और कोर्ट जो भी कहेगा, सब उसका पालन करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT