माफी मांगने का सवाल ही नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे
माफी मांगने का सवाल ही नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे Social Media
पॉलिटिक्स

माफी मांगने का सवाल ही नहीं, जब-जब PM बाहर गए उन्होंने देश के खिलाफ बात की: मल्लिकार्जुन खड़गे

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। विदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासी संग्राम का दौर थम ही नहीं रहा है। इस दौरान भाजपा द्वारा माफी मांगे जाने की मांग लगातारी की जा रही है, लेकिन कांग्रेस माफी मांगने को तैयार नहीं है, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी व वार-पलटवार चल रहा है। एक तरफ भाजपा के नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर जबरदस्‍त तरीके से हमला बोल रहे है। तो वहीं, कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। अब आज गुरूवार को फिर भाजपा द्वारा मांगे गए माफीनामा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बयान दिया।

ये उनकी सदन को नहीं चलने देने की साजिश है :

दरअसल, राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग के चलते सदनों में हंगामे हो रहे है। ऐसे में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना बयान देते हुए कहा- ये उनकी सदन को नहीं चलने देने की साजिश है और हमारी जो JPC की मांग है उसको नजरअंदाज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को एक तरफ रखकर लोगों को राहुल गांधी का लोकतांत्रिक भाषण दिखा रहे हैं।

जब-जब PM खुद बाहर गए हैं तो उन्होंने देश के खिलाफ बात की और जनता का अपमान किया। तो माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

रोजाना ये सरकार सदन को ठप कराना चाहती है :

तो वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- रोजाना ये सरकार सदन को ठप कराना चाहती है और इल्जाम हम पर थोपने की कोशिश करते हैं। ये चालाकी की सरकार बनती जा रही है। चुनाव के मद्देनजर ये राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मोदी सरकार की हिम्मत है तो सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत हो... हम साबित कर देंगे कि असली देश विरोधी कौन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT