ममता बनर्जी बोली- बंगाल में 'गोली मारो' जैसे नारे बर्दाश्त नहीं
ममता बनर्जी बोली- बंगाल में 'गोली मारो' जैसे नारे बर्दाश्त नहीं Social Media
पॉलिटिक्स

ममता बनर्जी बोली- बंगाल में 'गोली मारो' जैसे नारे बर्दाश्त नहीं...

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे पर कुछ न कुछ खबर सामने आ ही रही है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए यह बात कही है।

टीएमसी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हु‍ए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह को यह बात याद रखनी होगी कि CAA की वजह से दिल्ली में कई सारे लोग मारे गए। आगे उन्‍होंने दिल्ली हिंसा पर भी यह कहा कि, ''बीजेपी गुजरात का दंगा मॉडल पश्चिम बंगाल समेत देश के सभी हिस्सों में लागू करना चाहती है। दिल्ली में हुई हिंसा नरंसहार है, निर्दोष लोगों के मारे जाने पर दुःखी हूं।''

गोली मारो नारे पर CM बनर्जी ने कहा :

इतना ही नहीं इस दौरान ममता बनर्जी ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की रैली में कथित तौर पर लगे गोली मारो के नारे पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात भी कही कि, ''यह दिल्ली नहीं है जहां हम कोलकाता में गोली मारो सरीखे.. नारों को बर्दाश्त करें। मैं उन लोगों की निंदा करती हूं जिन्होंने कोलकाता की सड़कों पर “गोली मारो...” के नारे लगाए,कानून अपना काम करेगा।''

बता दें कि, गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन रविवार को पश्चिम बंगाल में CAA के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया था, इस दौरान रैली में भाजपा के एक गुट ने गोली मारो...के नारे लगाए। इसके बाद इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT