केंद्र को जयराम ठाकुर सरकार को बर्खास्त करना चाहिए:  सिसोदिया
केंद्र को जयराम ठाकुर सरकार को बर्खास्त करना चाहिए: सिसोदिया Social Media
पॉलिटिक्स

केंद्र सरकार को जयराम ठाकुर सरकार को बर्खास्त करना चाहिए: मनीष सिसोदिया

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा के गेट पर आज खालिस्तानी के झंडे लगे नजर आने के बाद एक तरफ पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। तो दूसरी ओर इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तानी के झंडे को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर हमला बोला है और राज्‍य के CM जयराम ठाकुर सरकार के बर्खास्त की बात कही है।

जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी :

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करते हुए लिखा- पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर ख़ालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए. जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी। ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गयी।

बेहद कड़ी सुरक्षा वाले हिमाचल विधासभा भवन पर खालिस्तानी झंडा सुरक्षा की बहुत बड़ी नाकामी है। हिमाचल के मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए या फिर केंद्र सरकार को तुरंत जयराम ठाकुर सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

बता दें कि, आज रविवार को हिमाचल प्रदेश विधान सभा के मुख्य द्वार और दीवारों को देख सुबह-सुबह सब चौंक गए, क्‍योंकि यहां पर खालिस्तान के झंडे बंधे हुए थे और विधानसभा की दीवारों पर भी पंजाबी में कुछ लिखा गया है। इस दौरान इस बारे में जैसी ही पुलिस को जानकारी मिली तो वे इस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, पुलिस ने विधानसभा के गेट पर लगे झंडे हटवा दिए हैं, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि, ये हरकत किसने की है। जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के जरिए खालिस्तान के झंडे व पोस्टर लगाने वालों की पहचान करने की कोशिश की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT