औवैसी का कमलनाथ पर तंज-ज़ालिम दिल की बात जुबां पर आ ही गई
औवैसी का कमलनाथ पर तंज-ज़ालिम दिल की बात जुबां पर आ ही गई Social Media
पॉलिटिक्स

औवैसी का कमलनाथ पर तंज-ज़ालिम दिल की बात जुबां पर आ ही गई

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। भगवान श्री राम के भव्‍य मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या उत्साह और उल्लास में डूबी हुई है, तो वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले राजनीति का दौर शुरु हो गया है। इस मामले पर राजनीतिक नेताओं का एक-दूसरे पर वार और फिर पलटवार कर रहे हैं। इस मामले में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी सबसे आगे है।

औवैसी का कमलनाथ पर निशाना :

AIMIM के प्रमुख व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवैसी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे से जुड़े प्लान पर सवाल उठाया था और अब आज शुक्रवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बयान पर निशाना साधते हुए कहा- ज़ालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई। आपको यहीं नहीं रुकना चाहिए, मेरा सुझाव है कि, अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस के हर दफ्तर से मिट्टी जानी चाहिए।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि, ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा हो, याद दिलाते चलें की इससे पहले उन्होंने कहा था कि, बाबरी मस्जिद गिराने में कांग्रेस की भी भूमिका थी, कांग्रेस दफ्तरों से भी राम मंदिर के लिए मिट्टी भेजनी चाहिए।

क्या बोले थे कमलनाथ ?

दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर वीडियो संदेश में कहा था कि, "मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।"

5 अगस्त को PM मोदी करेंगे भूमि पूजन :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए देश के अलग- अलग हिस्सों से सामग्री मंगाई गई है, जो कि राम मंदिर के निर्माण में शामिल होगी, जिसमें मध्यप्रदेश से नर्मदा का जल और उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर की भस्म भेजी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT