Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र के हालात को लेकर भाजपा पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देशभर में सबसे अधिक महाराष्ट्र की राजनीति सियासत का मुद्दा सुर्खियों में बना है, भले की सरकार बन गई है, लेकिन राज्‍य में फिर भी पल-पल में कुछ न कुछ नया हो ही रहा है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर कॉफी ऐक्टिव रहने वाली नेता यानी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर बरसीं और यह सवाल किया।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा-

टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है। महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली। उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली। क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुँच चुके हैं?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

क्या सरकार ने झूठ बोला?

वहीं, इससे पहले प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्‍होंने लिखा था- ''रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गैरक़ानूनी तरीक़े से बॉंड की बिक्री की अनुमति दी? क्या यह सच है? चंदा देने वाले की पहचान गोपनीय है- क्या सरकार ने ये झूठ बोला?''

बताते चलें कि, भाजपा की सरकार बनने के बाद शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा इन तीनों दलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट कराया जाने की मांग की, अब ऐसे में आज महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर हैं, क्‍योंकि अदालत राज्य के सियासी भविष्य पर फैसला सुनाने वाली है, अब कोर्ट का क्या फैसला होगा, इसपर हर किसी की नज़रें टीकी हुई हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT