Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

मंदी कबूलनामे पर प्रियंका का सरकार पर तंज-चलिए जब जागे तभी सवेरा

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में खस्ताहाल अर्थव्यवस्था व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस की नेता व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर ट्वीटर के माध्‍यम से हमला बोल रही हैं। उन्‍होंने एक फिर खराब अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की, जाने क्‍‍‍‍या बोली प्रियंका गांंधी...

प्रियंका गांधी ने की सरकार की आलोचना :

इस बार प्रियंंका गांधी ने सरकार की कुछ अलग ही अंदाज में आलोचना की है या यह कहे कि प्रतिक्रिया दी हैै, जो इस प्रकार है...

ओला-ऊबर थ्योरी और फिल्म हिट थ्योरी के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद अब सरकार की वित्त मंत्री ने मंदी के बारे में कबूलनामा दिया है, कल पहली बार उनको लगा की मंदी है, चलिए जब जागे तभी सवेरा।
प्रियंका गांधी वाड्रा

बता दें कि, प्रियंका गांधी का यह ट्वीट मैन्युफैक्चरिंग और खनन क्षेत्र में सुस्ती रहने के कारण सितंबर माह में देश के औद्योगिक उत्पादन में 4.3 फीसदी की गिरावट आने के बाद किया गया है, यह पिछले 8 साल की सबसे बड़ी गिरावट है, वहीं अगस्त के महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 1.1 फीसदी की गिरावट आई थी।

बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कांग्रेस की नेता व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इससे पहले भी इस अंदाज में ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

शासन करने वाला मस्त, जनता त्रस्त-'हाउडी मोदी' से किसका हुआ भला ?

पिछले हफ्ते भी साधा था निशाना :

हालांकि, पिछले हफ्ते के दौरान भी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए बेरोजगारी के मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘विदेशों में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा, कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही। नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है, चंगा सी बोलने वाले हैं, एकदम चुप सी क्यों?’

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT