ISBT Bhopal.
ISBT Bhopal. Social Media
पॉलिटिक्स

भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने का प्रस्ताव खारिज

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। भोपाल नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने के सरकार के प्रस्ताव को नगर निगम परिषद ने बहुमत के आधार पर इनकार कर दिया है। भाजपा पार्षदों की मांग पर हुई निगम परिषद की विशेष बैठक में भारी हंगामे के बीच महापौर आलोक शर्मा ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने और शहर में एक ही नगर निगम बनाए रखने की बात कही। इस पर हंगामे के बीच ही परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने वोटिंग कराई, जिसमें हाथ खड़े करने थे। इस पर भाजपा पार्षदों ने प्रस्ताव के विरोध में बहुमत के आधार पर ज्यादा खड़े हुए। इसके बाद अध्यक्ष ने सरकार के भोपाल में दो नगर निगम बनाने के प्रस्ताव को खारिज करने की घोषणा कर दी।

हाल ही में मध्‍य प्रदेश सरकार ने भोपाल में दो नगर निगम बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में दो नगर निगम बनाने की मांग उठ रही थी। भोपाल में दो नगर निगम बनाने का फैसला लेने के संबंध में नगर निगम परिषद की विशेष बैठक बुलाई थी। पहले से ही अनुमान था कि बीजेपी शासित नगर निगम परिषद में भोपाल में दो नगर निगम बनाने का प्रस्ताव खारिज हो सकता है। ऐसा ही हुआ भी परंतु परिषद ने दो नगर निगम बनाने का प्रस्ताव बहुमत से खारिज कर दिया।

हंगामे के बीच कांग्रेस पार्षद बैठक से बाहर निकले और अलग कमरे में बैठकर रणनीति बनाई। बैठक में बीजेपी पार्षदों ने धर्म के नाम पर बंटवारे का आरोप लगाते हुए नारे लगाए। महापौर आलोक शर्मा ने कहा धर्म के आधार पर दो नगर निगम बनाकर भोपाल को बांटा जा रहा है।

सुबह बैठक शुरू होने पर महापौर आलोक शर्मा ने अपना वक्तव्य शुरू किया। जैसे ही शर्मा ने ये कहा कि ये बंटवारा धार्मिक आधार पर हो रहा है, कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनकी मांग थी कि महापौर सदन के नेता हैं, इसलिए उन्हें सबसे आखिर में अपनी बात रखनी चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT