राहुल का तंज- घोषणा करने में माहिर सरकार का आर्थिक पैकेज भी जुमला साबित हुआ
राहुल का तंज- घोषणा करने में माहिर सरकार का आर्थिक पैकेज भी जुमला साबित हुआ Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

राहुल का तंज- घोषणा करने में माहिर सरकार का आर्थिक पैकेज भी जुमला साबित हुआ

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक भी ऐसा मौका नहीं छोड़ रहे हैं कि, वे केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आलोचना न करें। वे रोज ही किसी न किसी मुद्दे पर ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर ले ही रहे हैं। अब आज सोमवार को उन्‍होंने कोरोना संकट के दौरान घोषित हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

सरकार के आर्थिक पैकेज को बताया जुुुुुमला :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि, ''कोरोना संकट के दौरान सरकार ने जो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया वह जमीन पर नहीं उतरा और घोषणा करने में माहिर सरकार का यह पैकेज भी जुमला साबित हुआ।'' कांग्रेस नेता ने कहा कि, ''इस तरह से 15 लाख रुपए खाते में डालने के चुनावी जुमले की तरह मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भी कोरोना जुमला साबित हुआ है।''

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा-

  • चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में

  • कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज!

इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी पोस्ट की है, जिसमें सूचना के अधिकार-आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में सरकार ने बताया है कि इस साल मई में जो 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कोरोना से निपटने के लिए की गई थी उसका महज 10 फ़ीसदी पैसा ही वितरित हुआ है।

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी महामारी कोरोना काल में मोदी सरकार द्वारा किए गए हर कार्य पर ही टिप्‍पणी साझा कर रहे हैं और इस दौरान वे किसानों का भी समर्थन करते हुए केंद्र की माेदी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT