लोकसभा में राहुल गांधी ने अब किसानों के लिए की यह मांग
लोकसभा में राहुल गांधी ने अब किसानों के लिए की यह मांग  Rajexpress
पॉलिटिक्स

लोकसभा में राहुल गांधी ने अब किसानों के लिए की यह मांग एवं सरकार पर साधा निशाना

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार ही हमलावर रूख अपनाया हुआ है। अब आज मंगलवार को लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले शहीद किसानों के परिवारों के मुआवजे और नौकरी की मांग का मुुद्दा उठाया। साथ ही शहीद किसानों की लिस्ट सदन को सौंपी।

किसान आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हुए :

इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया- किसान आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और किसानों से माफी मांगी। 30 नवंबर को कृषि मंत्री से सवाल पूछा गया था कि, किसान आंदोलन में कितने किसान शहीद हुए। कृषि मंत्री ने कहा कि, उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है।

हमने पता लगाया कि, पंजाब की सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया और उनमें से 152 किसानों को रोज़गार दिया। हमने हरियाणा के 70 किसानों की भी सूची बनाई है। मैं चाहता हूं कि, इनका हक पूरा होना चाहिए और उनको मुआवज़ा और रोज़गार मिलना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा है कि, ''PM ने माफी मांगी है और जो आपकी सरकार कह रही है कि कोई भी किसान शहीद नहीं हुआ है या आपके पास उनके नाम नहीं हैं, तो उनके नाम यहाँ हैं। मैं चाहता हूं कि, मुआवजा और रोजगार शहीद किसानों के परिजनों का हक है और उनका हक उन्हें मिलना चाहिए।''

आगे उन्‍होंने कहा- मैं ये लिस्ट हाउस में टेबल करता हूं, पीएम मोदी ने माफी मांगी है और जो आपकी सरकार कह रही है कोई मरा नहीं है। किसानों ने 12 महीने तक दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन किया, इसमें से 700 किसानों ने खुद का बलिदान दिया। हम उन किसानों को न्याय दिलाना चाहते हैं। इस के साथ-साथ किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करते हुए लिखा- सत्याग्रही शहीद किसानों के नाम पर मुआवज़ा ना देना, नौकरी ना देना और अन्नदाताओं के ख़िलाफ़ पुलिस केस वापस ना लेना बहुत बड़ी ग़लतियाँ होंगी। आख़िर PM कितनी बार माफ़ी माँगेंगे?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT