सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार: राहुल का मोदी सरकार पर तंज
सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार: राहुल का मोदी सरकार पर तंज Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार: राहुल का मोदी सरकार पर तंज

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना के संकटकाल के चलते आम जतना वैसे ही परेशान है, इस बीच पेट्रोल-डीजल की लगातार कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में कांग्रेस पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है और जमकर सरकार की आलोचना कर रही है। अब हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार को पेट्रोलियम से टैक्स वसूली को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा सरकार है या लालची साहूकार :

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोलियम से टैक्‍स कलेक्‍शन को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट क‍र केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- एक तरफ़ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं, दूसरी तरफ़ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं। सरकार है या पुरानी हिंदी फ़िल्म का लालची साहूकार?

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के कुछ दावे पर ही ये बात कही है। जिसमें सरकार की ओर से कहा गया है कि, ''पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए 3.35 लाख करोड़ रुपए का संग्रह किया गया है।''

बता दें कि, सरकार द्वारा बीते दिन यानी सोमवार को कहा- पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र की ओर से लगाए जाने वाले उत्पाद शुल्क के जरिए राजस्व का संग्रह 88 % बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस बारे में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी थी और कहा कि, ''वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क का संग्रह बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया जो इससे एक साल पहले 1.78 लाख करोड़ रुपये था।''

सरकार द्वारा ये भी कहा गया- अभी तक जीएसटी परिषद ने तेल और गैस को माल एवं सेवा कर (GST) के दायरे में शामिल करने की सिफारिश नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT