राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कोरोना वॉरियर्स के साथ विश्वासघात का आरोप
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कोरोना वॉरियर्स के साथ विश्वासघात का आरोप Social Media
पॉलिटिक्स

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कोरोना वॉरियर्स के साथ विश्वासघात का आरोप

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप जारी है, इसी बीच पिछले काफी दिनों से केंन्‍द्र में बैैठी भाजपा की मोदी सरकार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार उनके द्वारा लिए गए फैसले एवं सरकार के कार्यों को लेकर किसी न किसी मुद्देे के बहाने मोदी सरकार पर चुटकी ले रहे हैैं।

कोरोना वॉरीयर्स को लेकर राहुल का मोदी पर कटाक्ष :

अब आज शाम को फिर राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला हैै और इस बार उन्‍होंने कोरोना वॉरीयर्स या कहे कोरोना वायरस से मेडिकलकर्मियों की मौत संबंधित मामले पर ये बात कही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट मेें लिखा- कोरोना वॉरीयर्स के लिए ताली-थाली बजाकर जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताया, लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना वॉरीयर्स की सहायता करने से हाथ खींच कर हमेशा की तरह विश्वासघात किया। सरकार को कोरोना वॉरीयर्स को सुरक्षा, सम्मान और सुविधाएँ देनी ही होंगी।

ट्वीट में एक न्यूज रिपोर्ट भी की शेयर :

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में एक न्यूज रिपोर्ट को भी शेयर किया है और यह रिपोर्ट कोरोना वायरस से मेडिकलकर्मियों की मौत संबंधित है, इस रिपोर्ट में दावा किया है कि, ''कोरोना से अब तक 18 राज्यों में 196 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें सभी डॉक्टरों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की मांग की है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT