विदेशी सहारा पाने पर राहुल का मोदी को ताना- काम किया होता, तो ये नौबत न आती
विदेशी सहारा पाने पर राहुल का मोदी को ताना- काम किया होता, तो ये नौबत न आती Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

विदेशी सहारा पाने पर राहुल का मोदी को ताना- काम किया होता, तो ये नौबत न आती

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण का कोहराम मचा रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के इस दौर में राजनीति भी जारी है। कोरोना की इस चुनौतीपूर्ण स्थिति के बीच विपक्ष की मुख्‍य पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार ही मोदी सरकार पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब आज सुबह-सुबह से फिर उनका एक नया ट्वीट सामने आया है।

काम किया होता, तो ये नौबत ना आती :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है। अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।

PM आवास बनने पर भी उठाया था सवाल :

तो वहीं, इसी के एक दिन पहले राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट काे चालू रखने पर सवाल उठाते हुए इस प्रोजेक्‍ट के तहत बन रहे प्रधानमंत्री आवास पर राहुल ने तीखा कटाक्ष करते हुुए कहा था- देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए।

इसके अलावा आज कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुजेवाला ने ट्वीट कर कहा- पोस्टकार्ड में देखे कोरोना कालचक्र में घूमती जिंदगियां,सिस्टम की बेसिरपैर नीतियां, नाकाम फैसले के बीच सांस की तकलीफों से गुजर रही है। ये वक्त महल नहीं अस्पताल बनाने का है, दिल्ली के सुल्तान सुन लो हमारा जमीर अभी ज़िंदा है। तुम्हारे इस क्रूर अट्टहास के सामने खड़े हो विरोध करते रहेंगे।

बता दें कि, कोरोना के इस मुश्‍किल दौर में भी सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट का काम नहीं रोका गया। सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। दरअसल, इस प्रोजेक्‍ट के तहत करीब 13 एकड़ जमीन पर तिकाेने आकार का नया संसद भवन तैयार होना है और इस प्राेजेक्ट का एक हिस्‍सा अगले साल दिसंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास और उपराष्‍ट्रपति भवन भी बनाए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT