बिहार में चुनाव रैली से पहले राहुल का तंज-बिहार का मौसम गुलाबी, दावा किताबी
बिहार में चुनाव रैली से पहले राहुल का तंज-बिहार का मौसम गुलाबी, दावा किताबी Social Media
पॉलिटिक्स

बिहार में चुनाव रैली से पहले राहुल का तंज-बिहार का मौसम गुलाबी, दावा किताबी

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी दंगल अब धीरे-धीरे और भी रोमांचक होता जा रहा है और बिहार चुनाव का आज सबसे बड़ा सियासी दिन है, क्योंकि आज 23 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी चुनावी 'रण' में उतरेंगे। इसी से पहले कांग्रेत नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्‍यम से प्रतिक्रिया दी है।

झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह शायराना अंदाज में ट्वीट कर जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।’ कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूँगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएँ।

भागलपुर और नवादा में राहुल की चुनावी सभा :

बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के भागलपुर और नवादा में चुनावी सभा करेंगे, नवादा में रैली के मंच पर राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जुगलबंदी दिखेगी। कोरोना संक्रमण के दौरान ये उनकी पहली सभा है।

कब है बिहार में चुनाव :

दरअसल, बिहार में विधानसभा के चुनाव 3 चरण में होंगे और इसकी तारीख नजदीक ही है।पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। इसके बाद इस चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT