PM मोदी पर आलोचना में राहुल की बड़ी चूक- ये है उनका अंग्रेजी ज्ञान
PM मोदी पर आलोचना में राहुल की बड़ी चूक- ये है उनका अंग्रेजी ज्ञान Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

PM मोदी पर आलोचना में राहुल की बड़ी चूक- ये है उनका अंग्रेजी ज्ञान

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर आलोचना कर उन्‍हें निशाने पर लिए हुए हैं, आज उन्‍होंने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी की है, लेकिन इस दौरान उनसे एक बड़ी चूक यानी गलती कर दी है, जिसके चलते सोशल मीडिया प्‍लेटफाॅर्म ट्विटर पर Surender और Surrender Modi शब्‍द ट्रेंड होने लगा है।

राहुल गांधी का अंग्रेजी ज्ञान :

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट साझा किया है, जिसमें आप कांग्रेस के 'युवा नेता' राहुल गांधी का 'अंग्रेजी ज्ञान' कैसा है, ये आप उनके द्वारा किए गए ट्वीट में देखकर समझ सकते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज रविवार को PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ट्वीट में लिखा- ''नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।''

सरेंडर की स्पेलिंग लिखी गलत :

इस दौरान राहुल गांधी ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के लिए जो सरेंडर (Surrender) शब्द का प्रयोग किया, उसमें उन्होंने सरेंडर की स्पेलिंग को Surender लिखा हुआ है, जिससे राहुल की कूटनीतिक और राजनीतिक समझ के बारे में तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, लेकिन राहुल का अंग्रेजी ज्ञान कैसा है, ये आप सरेंडर की स्पेलिंग देखकर समझ सकते हैं।

वहीं, सोशल मीडिया प्‍लेटफाॅर्म ट्विटर पर ट्विटर यूजर्स अपने-अपने अदांज में राहुल गांधी के ट्वीट को शेयर कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT