कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी को सुझाव
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी को सुझाव  Social Media
पॉलिटिक्स

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी को सुझाव

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। CAA-NRC को लेकर पूरे देश में राजनीतिक टिप्पणी चल रही है। इसी के चलते कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NRC के बजाय नेशनल रजिस्टर ऑफ एजुकेटेड अनइम्पलॉयड(NREU) इंडियन सिटिजन तैयार कराएं।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, हमारे पास हमारे पीएम के लिए एक बहुत ही सकारात्मक सुझाव है। NRC के बजाय जिसने पूरे देश में सामाजिक अशांति पैदा की है, उसे “शिक्षित बेरोजगार भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर” तैयार करना चाहिए। लेकिन वह नहीं जीता क्योंकि यह एक विभाजनकारी एजेंडा नहीं था। यह एक एकीकृत एजेंडा होगा।

बता दें कि कांग्रेस बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और एनआरसी को लेकर केंद्र पर हमलावर रही है। इसे लेकर एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है।

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा था, अदनान सामी को नागरिकता देने की सिफारिश करने के लिए मेरी आलोचना की गई। मुझे खुशी है कि उन्हें नागरिकता मिली और पद्म श्री। यदि सरकार एक पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दे सकती है, तो सीएए को लाने की क्या जरूरत है? इसे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने के लिए लागू किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT