बागी विधायकों ने कांग्रेस नेताओं से मिलने से किया इनकार
बागी विधायकों ने कांग्रेस नेताओं से मिलने से किया इनकार Social Media
पॉलिटिक्स

बागी विधायकों ने कांग्रेस नेताओं से मिलने से किया इनकार

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्‍य प्रदेश के 22 बागी विधायकों ने कर्नाटक के डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी कांग्रेस नेता या सदस्‍य को हमसे मिलने की इजाजत न दी जाए। यहां हमारी जिंदगी को कोई खतरा नहीं है। इन विधायकों ने बेंगलुरु से वीडियो संदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है।

बागी विधायकों ने वीडियो में कहा है कि, वे अपनी मर्जी से बेंगलुरु में हैं। बागी विधायकों ने यह वीडियो संदेश दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं को बेंगलुरु पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद जारी किया है। बता दें, कांग्रेस के 22 विधायक अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं, छह विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इन विधायकों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अन्य नेताओं के साथ बैगलुरु पहुंचे हैं।

बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायकों ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है, “वे अपनी मर्जी से बेंगलुरु आए हैं। बीते एक साल से हमारा कोई काम नहीं हुआ है, यहां हम लोग अपनी इच्छा से आए हैं। मेरा दिग्विजय सिंह व अन्य नेताओं से अनुरोध है कि वे वापस लौट जाएं, क्योंकि हम उनसे मुलाकात नहीं करना चाहते हैं।

इसके अलावा सभी विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय को चिट्ठी भेजी है। उन्होंने इस पत्र में लिखा है, 'सूत्रों से ज्ञात है कि कांग्रेस के कुछ नेता बेंगलुरु आए हैं। हम पर दबाव बनाने और ऐसा वातावरण बनाने, जिससे कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर याचिका की आज होने वाली सुनवाई में गलत बयानी और मिथ्या निरूपण कर सके,' उन्होंने आगे लिखा, 'हमने अपने वक्तव्य पहले ही कोर्ट के समक्ष शपथ पत्र के द्वारा भेज दिए, अत: हम किसी भी कांग्रेसी नेता से नहीं मिलना चाहते।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT