Devendra Fadnavis-Sharad Pawar
Devendra Fadnavis-Sharad Pawar Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस के बयान पर शरद पवार का पलटवार

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाजी मारने के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में सत्ता और विपक्ष पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है, साथ ही दोनों दोनों ही पक्ष (Devendra Fadnavis-Sharad Pawar) जमकर बयानबाजी कर एक-दूसरे पर पलटवार कर रहेे हैं।

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर शरद पवार पलटवार :

पवार बीड जिले के अंबेजोगाई में एक रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा शुक्रवार को दिए गये बयान का पलटवार करते हुए यू जवाब दिया है।

क्‍या बोले शरद पवार-

"मैं सभी पहलवानों के साथ खड़ा हूं और वो हमें पहलवानों के बारे में बता रहे हैं, हम बच्चों के साथ नहीं लड़ते हैं।"
एनसीपी प्रमुख शरद पवार

शरद पवार ने किया सवाल-

अगर कोई मुकाबला नहीं है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में रैलियां क्यों कर रहे हैं? पवार ने कहा कि, वो खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के नेता उनका नाम लिए बिना एक भी भाषण नहीं दे सकते। वहीं उन्‍होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए ये भी कहा कि, इस पार्टी के पास बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे हर मुद्दे का जवाब आर्टिकल 370 को बेअसर करना है।

इसके आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- ''मुख्यमंत्री कहते हैं कि, उनके पहलवान चुनाव में हैं, लेकिन विपक्ष का कोई पहलवान देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ नाम का एक संगठन है और इसके अध्यक्ष का नाम शरद पवार है।"

वहीं सोशल मीडिया पर शरद पवार की फोटों व वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वे महाराष्ट्र के सतारा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे, तभी मूसलाधार बारिश होने लगी, लेकिन वह नहीं हटे और बारिश में ही सभा को संबोधित करते रहे।

बता देंं कि, महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं, जिनपर आगामी 21 अक्टूबर को चुनाव होगा, इसके बाद मतगणना 24 अक्टूबर को होगी, तब ही यह साफ होगा की राज्य में सत्ता के शिखर पर कौन सी पार्टी बैठेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT