दिल्‍ली में शरद पवार और PM मोदी की मुलाकात से सियासी अटकलों का दौर शुरू
दिल्‍ली में शरद पवार और PM मोदी की मुलाकात से सियासी अटकलों का दौर शुरू Twitter
पॉलिटिक्स

दिल्‍ली में शरद पवार और PM मोदी की मुलाकात से सियासी अटकलों का दौर शुरू

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में इन दिनों तमाम नेता दिल्‍ली के दौरे पर जा रहे हैं और इस दौरान मुकाकातों का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में आज 17 जुलाई को अचानक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे।

सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू :

इधर दिल्‍ली में PM मोदी के आवास पर NCP के प्रमुख शरद पवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के चलते सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया और मानसून सत्र से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। महाराष्ट्र में नया सियासी समीकरण को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सूत्रों की मानें, तो PM नरेंद्र मोदी और शरद पवार के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई है।

तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय ने ट्वीट कर इस मुलाकात की पुष्टि की है। PMO के ट्वीट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- राज्यसभा सांसद शरद पवार नरेंद्र मोदी से मिले।

बता दें कि, शरद पवार और PM मोदी के बीच यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही ऐसी अटकलें सामने आईं कि, शरद पवार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, एऩसीपी चीफ द्वारा इन अटकलों को खारिज कर दिया गया था। गौरतलब है कि, 19 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मॉनसून सत्र के पहले शुक्रवार को पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार सहित अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को शरद पवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे।

सियासी मायने निकाले जाने के हैं कई कारण :

इसके अलावा पवार और मोदी की इस मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में सियासी मायने निकाले जाने के और भी कई कारण हैं, एक तो मुंबई में कुछ दिनों में BMC के चुनाव होने वाले हैं एवं महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर के चुनाव भी होने हैं। तो वहीं, पीएम मोदी और पवार की इस मुलाकात से शिवसेना और कांग्रेस भी चौंकन्ना हो गई होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT