Shivraj Singh Chauhan Statement
Shivraj Singh Chauhan Statement  Twitter Video
पॉलिटिक्स

ज्योतिरादित्य के BJP ज्वाइन करने पर मध्यप्रदेश के पूर्व CM का बयान

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने और BJP पार्टी ज्वाइन करने के बाद जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी में खलबली मची तो, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए अपना बयान दिया और कांग्रेस पार्टी से सवाल किया।

शिवराज सिंह चौहान का बयान :

आज का दिन बीजेपी के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए आनंद और प्रसन्नता का दिन है, आज मुझे राजमाता जी याद आ रही है। वो BJP के लाखों लाख कार्यकर्ताओं की माँ थी। बचपन से उनका स्नेह और प्यार हम जैसे BJP के हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं को मिलता था। वो स्नेह आत्मीयता और प्रेम मूर्ति थीं। भारतीय जन संघ के काम को विशेष कर मप्र स्थापित करने में अतुल योगदान था। आज उनके पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया जी बीजेपी के परिवार में शामिल हुए। पूरा परिवार बीजेपी कार्यकर्ता के नाते काम कर रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया युवा, ऊर्जावान, कल्पना शील मस्तक के धनी नेता हैं। वे ऐसी परम्परा से आते हैं, जिसने राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम माना है। 2018 में बड़े उत्साह से मप्र कांग्रेस पार्टी का काम किया था। लेकिन कमलनाथ सरकार ने तबाह ओर बर्बाद कर दिया है। वादे नहीं निभाय गए और वचन तोड़ दिए गए। BJP बाकी जनकल्याण योजना को बर्बाद कर दिया आज ये सरकार को कोस रही है।

माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र को मानते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में, अमित शाह के साथ रास्ट्र की सेवा के लिए BJP को चुना इसका मैं हृदय से स्वागत करता हूँ। मुझे विश्वास है उनका पार्टी में आने से मप्र में पहले से मजूबत BJP पार्टी और मजबूत होगी। उनकी सर्कियता का लाभ BJP को मिलेगा।

शिवराज सिंह चौहान का सवाल :

शिवराज सिंह चौहान ने सवाल पूछते हुए कहा है कि, जिस कांग्रेस के लिए सिंधिया पहले महाराजा थे, अब वे माफिया हो गए? उन्होंने कांग्रेस को दोहरे चरित्र वाला करार दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT