शिवराज सिंह चौहान का सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार
शिवराज सिंह चौहान का सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार Social Media
पॉलिटिक्स

शिवराज सिंह चौहान का सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैडम सोनिया गांधी देश की जनता को जवाब दें, क्या आपको मालूम था कि, आपकी पार्टी के नेता दंगे भड़काने के लिए पैसों का लेन-देन कर रहे हैं। क्या आपने गुंडे-बदमाशों के भरण-पोषण की ज़िम्मेदारी ले ली है। क्या देश की शांति भंग करने का ठेका आपने ले लिया है।

बता दें , नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हिंसा फैलाने में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) द्वारा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को पैसे देने का मामला सामने आया था।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी, कृपया जवाब तैयार करवाएं। आपको देश को बताना होगा कि घर-दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले, बसों-कारों को आज़ादी के नाम पर फूंकने वाले आपके 'शांतिपूर्ण' प्रदर्शनकारियों को आपकी पार्टी के नेता पैसे पहुंचा रहे थे, इसकी जानकारी आपको थी। खुद को क्रांतिकारियों की पार्टी कहने वाली कांग्रेस के नेता देश को जलाने वालों की मदद कर रहे हैं, इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता। क्या CAA विरोधी हिंसक प्रदर्शन करने में कांग्रेस का हाथ है? क्या कांग्रेसी नेता देश में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं?

दरअसल, नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में देश के कई शहरों में हिंसा फैलाने में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि, पीएफआई के बैंक अकाउंट से देश के कई बड़े वकीलों को पैसे दिए गए। इनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और इंदिरा जयसिंह का नाम भी शामिल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT