Sonia Gandhi Asks 5 questions on Delhi Violence
Sonia Gandhi Asks 5 questions on Delhi Violence Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

दिल्ली हिंसा: केंद्र व राज्य सरकार से सोनिया गांधी केे 5 सवाल

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश की राजधानी दिल्‍ली के तनावपूर्ण हालात पर सियासत जारी है, राजनीतिक पार्टियों के सभी नेता एक के बाद एक अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में पिछले 3 दिनों से फैली दिल्ली हिंसा के मसले पर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार से यह सवाल पूछे हैं। जानें क्‍या है सोनिया गांधी द्वारा पूछे गए सवाल?

सोनिया गांधी ने पूछे यह 5 सवाल :

  1. पिछले इतवार से देश के गृह मंत्री कहां थे और वो क्या कर रहे थे?

  2. पिछले इतवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे?

  3. दिल्ली चुनाव के बाद इंटेलिजेंस एजेंसी के द्वारा क्या जानकारी दी गई?

  4. इतवार की रात से कितनी पुलिस फोर्स दंगों वाले इलाके में लगाई गई, जब ये साफ था कि दंगे और भी फैलने वाले हैं?

  5. जब दिल्ली में हालात बेकाबू हो गए थे, पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं बचा था तो अतिरिक्त सुरक्षाबलों को क्यों तैनात नहीं किया गया?

दिल्‍ली में शांति व्‍यवस्‍था पर दी सलाह :

इस दौरान सोनिया गांधी ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की, साथ ही दिल्‍ली में शांति व्‍यवस्‍था बनाये जाने पर भी अपनी सलाह दी है। उनका कहना है कि, हर मोहल्ले में पीस कमेटी बननी चाहिए, सीनियर सिविल सर्वेंट को हर जिले में तैनात होनी चाहिए और दिल्ली मुख्‍यमंत्री को प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहिए।

इतना ही नहीं कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर यह भी कहा कि, "दिल्ली में मौजूदा स्थिति के लिए केंद्र सरकार, खासतौर से गृहमंत्री जिम्मेदार हैं। गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार भी शांति सदभाव बनाए रखने में विफल हैं, दोनों सरकारों की जिम्मेदारी निभाने में विफलता के कारण देश की राजधानी में ऐसे हालात बने हैं।''

ट्रेंड हो रहा है #AmitShahIstifaDo हैशटैग :

सोनिया गांधी द्वारा गृहमंत्री के इस्तीफा देने की बात कहे जाने के बाद से ट्विटर पर भी #AmitShahIstifaDo हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर यूजर्स इस हैशटैग के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं इस हैशटैग पर मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT