36वां राष्ट्रीय खेल : छत्तीसगढ़ को मिला एक और पदक
36वां राष्ट्रीय खेल : छत्तीसगढ़ को मिला एक और पदक Raj Express
खेल

36वां राष्ट्रीय खेल : छत्तीसगढ़ को मिला एक और पदक

राज एक्सप्रेस

रायपुर, छत्तीसगढ़। देश में आयोजित हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल के दौरान आज छत्तीसगढ़ के हिस्से एक और पदक आया है। सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक मिला है। 36वें राष्ट्रीय खेल के दौरान सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा में मिली इस सफलता पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल (Umesh Patel) ने टीम को बधाई दी है।

गौरतलब है कि आज सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के अंतर्गत महिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच खेला गया है। यह पूरा मैच दोनों ही टीमों के लिए संघर्षपूर्ण रहा। जिसमें पहला डबल्स का मुकाबला छत्तीसगढ़ की मेघा बंजारे और संजना टांक ने गुजरात की ऋत्वि और पुनरवा को टाई ब्रेक में 4-4 (7-5) से हराकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे सिंगल में छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी सौनकर और गुजरात की हेतवी चौधरी के बीच हुए मैच में त्रिवेणी 2-4 से पीछे रह गई, जिससे स्कोर 1-1 हो गया। तीसरे डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की उर्वशी बंजारे और निधि डोंगरे ने गुजरात की आयशा और निशा के विरुद्ध कड़ा संघर्ष करते हुए एक समय में 4-3 की बढ़त बना ली, लेकिन बाद में गुजरात की टीम ने वापसी करते हुए मैच टाई ब्रेक में 4-4 (7-2) से जीत लिया और फायनल पहुंच गई, जिससे छत्तीसगढ़ के हिस्से कांस्य पदक आया। इस सफलता के लिए खिलाड़ियों को सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री अनिल पुसदकर, महासचिव श्री प्रमोद ठाकुर, टीम के कोच श्री संजय शुक्ल, मैनेजर सुश्री अनीसा लकरा, सीडीएम श्री अतुल शुक्ला, डिप्टी सीडीएम श्री रूपेंद्र सिंह चौहान ने बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT