माई11 सर्कल के ब्रांड एंबेसडर बने अजिंक्य रहाणे
माई11 सर्कल के ब्रांड एंबेसडर बने अजिंक्य रहाणे Social Media
खेल

माई11 सर्कल के ब्रांड एंबेसडर बने अजिंक्य रहाणे

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन गेमिंग कंपनी गेम्स 2437 ने स्टार भारतीय बल्लेबाज और टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपने लोकप्रिय फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माई11सर्कल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। अजिंक्य रहाणे से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन, अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान और महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक वीवीएस लक्ष्मण भी माई11सर्कल के साथ ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़े हुए हैं।

अजिंक्य रहाणे की यह नियुक्ति नौ अप्रैल से शुरू हो आईपीएल के 14वें सत्र से ठीक पहले की गई है, क्योंकि कंपनी ने क्रिकेट प्रशंसकों को ट्रिब्यूट देने के लिए एक नए अभियान का शुभारंभ करने की तैयारी कर ली है। माई11सर्कल भारत में तेजी से विकसित होने वाला सबसे महत्वपूर्ण फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जो क्रिकेट के हर एक सत्र में अनोखी पहल शुरू करता है।

रहाणे ने माई11सर्कल के साथ जुडऩे के बाद कहा,''मैं माई11सर्कल के साथ जुड़ कर बहुत उत्साहित हूं, यह सचमुच काफी अच्छा फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। फैंटसी क्रिकेट ने क्रिकेट प्रशंसकों, खासतौर पर जो क्रिकेट को गहराई से समझते हैं उनके बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। क्रिकेट के लिए इसके प्रशंसकों का जुनून और प्यार ही क्रिकेट की सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए मैं इस ब्रांड के साथ जुड़ कर बेहद खुश हूं जो क्रिकेट प्रशंसकों को एक खास अनुभव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।''

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT