Asia Cup 2022
Asia Cup 2022 Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

Asia Cup 2022 : एशिया कप में रही है भारत की बादशाहत, जानिए क्या कहते हैं रिकॉर्ड?

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। वहीं भारत अपना पहला मैच 28 अगस्त को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस बार भारत और पाकिस्तान को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन टी-20 फॉर्मेट होने के चलते श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों को खारिज नहीं किया जा सकता है। तो चलिए आज हम जानते हैं कि एशिया कप कब से खेला जा रहा है? और भारत का एशिया कप में प्रदर्शन कैसा रहा है?

एशिया कप की शुरुआत :

पहली बार एशिया कप का आयोजन साल 1984 में किया गया था। इस टूर्नामेंट का आयोजन हर 2 साल में किया जाता है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2018 में खेला गया था। साल 2020 में कोरोना के चलते इसका आयोजन नहीं किया गया था। पहले एशिया कप सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था, लेकिन साल 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था।

एशिया कप में भारत :

अब तक कुल 14 बार एशिया कप का आयोजन किया जा चुका है। इनमें से 10 बार भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा और 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं श्रीलंका 11 बार फाइनल में पहुंचा, लेकिन 5 बार ही ट्रॉफी जीत सका। इनके अलावा पाकिस्तान 4 बार फाइनल में पहुंचा और 2 बार टूर्नामेंट जीता। बांग्लादेश 3 बार फाइनल में पहुंचा, लेकिन कभी भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सका।

भारत VS पाकिस्तान :

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को 28 अगस्त को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है। वैसे एशिया कप का इतिहास देखे तो भारत ज्यादातर पाकिस्तान पर भारी पड़ा है। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 8 मैच भारतीय टीम ने जबकि 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। एक मैच ऐसा था, जिसका नतीजा नहीं निकल सका।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT