ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को दो विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को दो विकेट से हराया Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को दो विकेट से हराया

News Agency

केर्न्स। ऑस्ट्रेलिया ने मैन ऑफ द मैच कैमरन ग्रीन (89 नाबाद) और एलेक्स कैरी (85) की संकटमोचक पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड को पहले एकदिवसीय मैच में मंगलवार को दो विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 233 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए आधी कंगारू टीम 44 रन पर पवेलियन लौट गयी थी। टीम के ऊपरी और मध्य क्रम के असफल होने के बाद एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने छठे विकेट के लिए 158 रन की विशाल साझेदारी की। एलेक्स कैरी ने 99 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 85 रन बनाए, जबकि कैमरन ग्रीन ने 92 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाकर 89 रन की नाबाद पारी खेली।

40वें ओवर में एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया थोड़ी लड़खड़ाई और ग्लेन मैक्सवेल (02) के साथ मिचेल स्टार्क (01) भी जल्द पवेलियन लौट गए, लेकिन ग्रीन ने एडम जम्पा के साथ 26 रन की साझेदारी कर कंगारुओं को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीत दिलायी। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से डेवोन कौन्वे ने 46 (68), कप्तान केन विलियमसन ने 45(71) और टॉम लैथम ने 43(57) रन बनाए। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 33 गेंदों पर 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने चार विकेट और जॉश हेजलवुड ने तीन विकेट झटक लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT