Aus Vs Pak:T20 सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का 2-0 कब्जा
Aus Vs Pak:T20 सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का 2-0 कब्जा Social Media
खेल

AusVsPak:T20 सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का 2-0 कब्जा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला था, इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था नहीं तो ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान पर यह 3-0 से क्लीनस्वीप हो सकता था। पूर्व की बात करें तो पाकिस्तान को होम सीरीज में श्रीलंका ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी

पाकिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही थी, उनके सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने ज्यादा रन नहीं बनाए। पाकिस्तान की ओर से केवल इफ्तिखार अहमद (FTIKHAR AHMED ) ने 45 रनों की पारी खेलकर, जैसे-तैसे पाकिस्तान को 106 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए केन रिचर्ड्सन ने तीन विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क और सीन एबट ने दो-दो विकेट लिए और पाकिस्तानी टीम को 106 रनों पर रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने 109 रनों की साझेदारी कर मैच को अकेले ही जिता दिया। डेविड वार्नर ने 35 गेंदों में 48 रन बनाए और एरोन फिंच ने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। सीरीज की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान पर हावी थी।

आपको बता दें स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, साथ ही सीन एबोट को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT