IPL 2020, Dubai
IPL 2020, Dubai  Social Media
खेल

जानें कब जारी होगा आईपीएल शेड्यूल, किस टीम का होगा पहला मुकाबला

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दुबई में इस बार आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जा रहा है। जिसके शेड्यूल को लेकर काफी असमंजस बना हुआ था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे। लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब इस कार्यक्रम का शेड्यूल लगभग तैयार है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शेड्यूल को लेकर एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि 4 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग शेड्यूल जारी किया जाएगा। इससे पहले यह आयोजन भारत में मार्च में खेला जाना था, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था और अब इसे दुबई में आयोजित करवाया जा रहा है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब होगा शेड्यूल जारी

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के शेड्यूल को लेकर कहा कि यह 4 सितंबर को जारी किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दो खिलाड़ी और स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके चलते बीसीसीआई द्वारा शेड्यूल जारी करने में देरी हुई थी। बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार को अब आईपीएल का शेड्यूल जारी होगा।

मुंबई और चेन्नई के बीच ही होगा पहला मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और स्टाफ के संक्रमित होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस टूर्नामेंट का आगाज यह दोनों टीमें नहीं कर पाएंगी, लेकिन अब सभी स्टाफ और खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मुंबई और चेन्नई के बीच ही पहला मुकाबला खेला जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक महामारी को देखते हुए दुबई में तीन क्रिकेट स्टेडियम में इस आईपीएल लीग को आयोजित किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT