BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब हो सकती है क्रिकेट की शुरुआत
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब हो सकती है क्रिकेट की शुरुआत Social Media
खेल

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब हो सकती है क्रिकेट की शुरुआत

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम ने मार्च महीने से अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वैश्विक महामारी के चलते देश में बने हालातों के बीच किसी भी खेल का आयोजन नहीं रखा जा रहा है। वैश्विक महामारी के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि अगस्त से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का अभ्यास सत्र शुरू नहीं किया जा सकता। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते दुनिया भर में सभी बड़े खेल आयोजनों को रद्द किया जा चुका है। सौरव गांगुली ने साफ किया है कि अगस्त तक भारतीय क्रिकेट टीम के मैदान पर उतरने के आसार नहीं लगते।

सौरव गांगुली ने दिया क्रिकेट वापसी पर यह बयान

बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली एक निजी समाचार चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम के खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र अगस्त से पहले शुरू नहीं किया जा सकता, इसकी संभावना नहीं है। हालांकि सरकार ने जब क्रिकेट स्टेडियम खोलने की अनुमति दी है तो कुछ खिलाड़ियों ने अभ्यास की शुरुआत जरूर की है।

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के मिले निर्देशों के बाद जब स्टेडियम खोलने और अभ्यास करने की अनुमति प्रदान की गई, तो भारतीय क्रिकेट टीम के और अन्य खेल के खिलाड़ियों ने निजी तौर पर अभ्यास शुरू कर दिए हैं, लेकिन सभी खिलाड़ियों का अभ्यास अभी शुरू नहीं हो पाया है।

8 जुलाई से इंग्लैंड में हो रही है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत

वैश्विक महामारी के इस दौर से गुजरते हुए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू होने जा रही है। यह महामारी के बाद खेली जाने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज की 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 28 जुलाई को समाप्त होगी, जिसके बाद इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के साथ 3 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगा।

आपको बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल को लेकर भी नई योजना बना रहा है। आईपीएल (IPL) का 2020 सत्र 25 सितंबर से 1 नवंबर के बीच करने पर विचार चल रहा है। इस बार आईपीएल का आयोजन विदेश में भी कराया जा सकता है। जिसे लेकर श्रीलंका और यूएई देश बीसीसीआई को आईपीएल कराने को लेकर प्रस्ताव भी भेज चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT