केवल मुख्य चयनकर्ता को मिलेगी यह सुविधा बाकी को नहीं : बीसीसीआई
केवल मुख्य चयनकर्ता को मिलेगी यह सुविधा बाकी को नहीं : बीसीसीआई  Social Media
खेल

केवल मुख्य चयनकर्ता को मिलेगी यह सुविधा बाकी को नहीं: बीसीसीआई

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मुख्य चयनकर्ताओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर और जूनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता को ही घरेलू उड़ानों में बिजनेस क्लास की यात्रा करने पर मान्यता दी है। बीसीसीआई के इस नए नियम के मुताबिक अब सिर्फ सुनील जोशी सीनियर चयन समिति के प्रमुख और आशीष कपूर जूनियर चयन समिति के प्रमुख को ही बिज़नेस क्लास में सफ़र करने की अनुमति होगी।

फैसला बोर्ड का खर्च बचाने के लिए किया गया

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह ने इस तरह का फैसला बोर्ड का खर्च बचाने के लिए किया है। उनका मानना है कि इस तरह की उड़ानों के लिए बिजनेस क्लास की यात्रा में कमी करने से बोर्ड का काफी पैसा बचाया जा सकता है। हालांकि फ्लाइट की यात्रा में अगर समय 7 घंटे से ऊपर का हुआ, तो अधिकारियों को बिजनेस क्लास में सफर करने की अनुमति दी जाएगी। यात्रा अगर 7 घंटे से कम की हुई तो मुख्य चयनकर्ता के अलावा बाकी के अन्य चयनकर्ताओं को इकोनॉमी क्लास में यात्रा करनी होगी।

सौरव गांगुली ने अध्यक्ष बनने के बाद लिए कड़े फैसले

बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के लिए कुछ कड़े फैसले लिए हैं, जिनमें आईपीएल की ओपनिंग सेरिमनी के खर्च को बचाते हुए उन्होंने उसे बंद करने का फैसला किया था, फिर आईपीएल जीतने वाली टीम को मिलने वाली राशि में भी उन्होंने कटौती की और अब सीनियर और जूनियर राष्ट्रीय टीमों के मुख्य चयनकर्ताओं कि उड़ानों को लेकर यह फैसला लेना भी अध्यक्ष बनने के बाद का कड़ा फैसला है, जिससे बीसीसीआई को फायदा होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT