दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बेन स्टोक्स को आराम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बेन स्टोक्स को आराम Social Media
खेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बेन स्टोक्स को आराम

News Agency

लंदन। इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अगले सप्ताह होने जा रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसके अलावा वह हंड्रेड टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेंगे, जहां वह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम का हिस्सा हैं। ऐसा उनका वर्कलोड प्रबंधन करने के लिए किया गया है, क्योंकि वह इंग्लैंड के कुछ सीमित खिलाड़ियों में से हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेल पाते हैं।

इससे पहले वह भारत के खिलाफ भी टी20 सीरीज में भी नहीं खेले थे। इसका मतलब यह है कि अगर टी20 विश्व कप के लिए उनका चयन होता है तो वह टी20 मैचों के मैच प्रैक्टिस के बिना ही सीधे इस बड़े टूर्नामेंट में उतरेंगे। स्टोक्स ने इससे पहले जुलाई 2021 में कोई टी20 मैच खेला था। वह आईपीएल 2022 का भी हिस्सा नहीं थे। उनके पाकिस्तान के खिलाफ सात टी20 मैचों की सीरीज में भी खेलने की संभावना कम है।

स्पिनर आदिल रशीद हज से लौट आए हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों टीम में जगह मिली है। वह मैथ्यू पार्किंसन की जगह लेंगे। वहीं जॉनी बेयरस्टो की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बेयरस्टो भी नहीं खेले थे।

टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मैथ्यू पॉट्स को वनडे टीम में भी जगह मिली है। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में पॉट्स ने 26.72 की औसत से 18 विकेट लिए थे और सबको प्रभावित किया था। 23 वर्षीय इस तेज गेंदबाज के नाम 10 लिस्ट-ए मैचों में 23.37 की औसत और 5.84 के इकॉनमी से 16 विकेट हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को भी टी20 टीम में जगह नहीं मिली थी। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें सिर्फ एक मैच में ही जगह मिली थी, जहां वह बहुत महंगे साबित हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT