Chennaiyin FC ने अनुभवी गोलकीपर Debjit Majumder को किया साइन
Chennaiyin FC ने अनुभवी गोलकीपर Debjit Majumder को किया साइन Social Media
खेल

Chennaiyin FC ने अनुभवी गोलकीपर Debjit Majumder को किया साइन

Author : News Agency

चेन्नई। दो बार के इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) (आईएसएल) विजेता चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब (एफसी) (Chennaiyin FC) ने 2021-22 सीजन से पहले अनुभवी गोलकीपर (Goalkeeper) देबजीत मजूमदार (Debjit Majumder) को साइन किया है। क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। 33 वर्षीय देबजीत मजूमदार (Debjit Majumder) ने क्लब के साथ कुछ वर्षों का करार किया है। आईएसएल (ISL) के पिछले संस्करण में एससी ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले देबजीत मजूमदार (Debjit Majumder) ने रेड और गोल्ड ब्रिगेड के लिए अपने 15 मैचों में दो क्लीन शीट सहित 50 गोल सेव किए हैं।

चेन्नईयिन एफसी (Chennaiyin FC) ने एक विज्ञप्ति में कहा, '' देबजीत मजूमदार (Debjit Majumder) को शामिल करने के साथ सीएफसी का लक्ष्य युवाओं और अनुभव का एक मजबूत संयोजन है, जिसमें 24 वर्षीय विशाल कैथ पहले से ही रैंक का एक स्थापित हिस्सा हैं।"

चेन्नईयिन एफसी (Chennaiyin FC) की को-ऑनर वीटा दानी ने कहा, '' हम विशाल के समर्थन के लिए देबजीत मजूमदार (Debjit Majumder) को लाकर खुश हैं। वह देश के कुछ शीर्ष क्लबों में रहने के अपने अनुभवों से ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) में ज्ञान और अनुभव का खजाना भी लाएंगे। कोलकाता (Kolkata) के पास एक छोटे से शहर हिंदमोटर के रहने वाले देबजीत मजूमदार (Debjit Majumder) ने अपने शुरुआती साल उत्तरपारा नेताजी ब्रिगेड में बिताए और फिर ईस्ट बंगाल (East Bengal) , एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) और मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) सहित शीर्ष भारतीय क्लबों का प्रतिनिधित्व किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT