Janta Curfew
Janta Curfew Social Media
खेल

कोरोना वायरस: खेल जगत के दिग्गजों ने किया धन्यवाद, देखें वीडियो

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार 22 मार्च को भारत में सभी ने एकजुट होकर उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिन रात-एक कर रहे हैं। सभी देशवासियों सहित खेल जगत से जुड़े जाने-माने लोगों ने भी थालीयां और तालियां बजाकर सभी का उत्साह वर्धन किया और धन्यवाद भी दिया। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के साथ-साथ शाम 5:00 बजे अपील की गई थी कि सभी लोग 5 मिनट के लिए बाहर आकर उन लोगों का धन्यवाद दें जो कोरोना वायरस के मसले पर दिन रात-एक करके मेहनत कर रहे हैं और देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं।

खेल जगत के बड़े दिग्गजों ने लिया हिस्सा और किया धन्यवाद

लोगों ने घरों से निकल कर जमकर थलियां और तालियां बजाई। खेल जगत से सचिन तेंदुलकर ने भी मैसेज पेश करते हुए सभी देशवासियों को एकजुट होने का संदेश दिया। इस कड़ी में खेल जगत के क्रिकेट खिलाड़ियों समेत अन्य खेलों से भी सभी ने एकमत होकर धन्यवाद दिया। इसमें सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण, सुशील कुमार, बजरंग पुनिया, दिव्या काकरान, करनाम मल्लेश्वरी, रानी रामपाल जैसे कई खिलाड़ी शामिल थे।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू में सभी के एकजुट होने पर सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि इसे लेकर हर कोई अपनी तरफ से योगदान देने में लगा हुआ है। लोगों का समर्थन शानदार है और लोगों की सतर्कता एवं सावधानी से लाखों लोगों को फायदा होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT