कोरोना वायरस: बैडमिंटन चैंपियनशिप में नहीं खेलेगीं महिला खिलाड़ी
कोरोना वायरस: बैडमिंटन चैंपियनशिप में नहीं खेलेगीं महिला खिलाड़ी Social Media
खेल

कोरोना वायरस: बैडमिंटन चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी महिला खिलाड़ी

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की चपेट में आकर कई जानें जा चुकी हैं, इस वायरस ने पूरी दुनिया में लोगों के बीच हड़कंप मचा रखा है। इसे लेकर दहशत इतनी है कि सभी एहतियात बरतना चाहते हैं। हाल ही में होने वाले 'बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप' (Badminton Asia Championships) टूर्नामेंट में कोरोना वायरस से बचाव के चलते महिला टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है। जबकि पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष टीम को मनीला (फिलीपींस) में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रविवार को रवाना होना है।

भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से हो रही खतरनाक स्थिति के चलते महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 11 से 16 फरवरी के बीच होने वाले मुकाबलों के लिए नाम वापस ले लिया है। यह मुकाबले मनीला (फिलीपींस) में होने वाले हैं।

भारतीय बैडमिंटन संघ ने बैडमिंटन एशिया से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की थी, बैडमिंटन एशिया से आश्वासन मिलने के बाद भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत की, जिसमें पुरुष टीम ने मनीला (फिलिपींस) जाने की हामी भरी, जबकि महिला खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी मनीला (फिलीपींस) के लिए रविवार को रवाना होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT